पालघर के दो ड्रग्स तस्कर मलाड की एक कॉलेज के पास से गिरफ्तार,1 करोड़ 20 लाख की हेरोइन जब्त

by | Dec 7, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

पालघर : मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। पूर्व के कुछ दिनों में ड्रग्स तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गयी है। सोमवार को एंटी नारकोटिक्स सेल ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की हेरोइन पकड़ी। इस मामले में पालघर जिले के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल की कांदिवली यूनिट की टीम ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मालाड के मालवणी गेट नंबर-5 स्थित सवेरा हाई स्कूल के पास से दो संदिग्ध को पकड़ा। जब उनकी तलाशी की गयी, तो उनके पास प्लास्टिक की थैली से 280 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। उसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों ड्रग्स तस्कर पालघर जिले के रहने वाले हैं। वहां वे हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आए थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह न्यूज जरूर पढे