दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान से लाखों के आभूषण की लूट का पर्दाफाश, बदमाश गिरफ्तार

by | Dec 7, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18

पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले बदमाश को नालासोपारा पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन स्क्वॉड टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार धाकड़ रोज की तरह अपनी आभूषण की दुकान पर थे। इसी बीच एक बदमाश उनकी दुकान में घुस आया और उन पर पिस्तौल तान दिया। दुकान से 10,26,000/- रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी कमलेश गुप्ता को दिवा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 51 ग्राम 1,98,000/- के सोने के आभूषण,वैगनर कार और एक नकली पिस्तौल बरामद किया है। उक्त कार्रवाई परिमंडल 03 के डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में नालासोपारा थाने के सीनियर पीआई विलास सुपे व पीआई क्राइम राहुल सोनावणे की टीम ने की है।

यह न्यूज जरूर पढे