हेडलाइंस18
व्हेल की उल्टी (एम्बरग्रीस) बेचने व तस्करी करने के आरोप में 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने गिरफ्तार किया है,यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध व्यापार और संरक्षित पशुओं के अंगों की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए थे। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तरुण कुमार तांडेल (25),श्रावण कुमार तांडेल (24), उपेन कुमार तांडेल (27) राधेशाम गुप्ता (35) को पकड़ा और उनके पास से 70,00,000 रुपये का 788 ग्राम वजन की मछली एम्बरग्रीस जब्त किया गया। टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ तुलिंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच जारी है।