परशदेपुर:निकाय चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के साथ पुलिस की बैठक, मतदान से लेकर सुरक्षा तक है यह तैयारी

by | Dec 5, 2022 | उत्तर प्रदेश, देश/विदेश, रायबरेली, लखनऊ

राजकुमार

(रायबरेली)नगर निकाय चुनाव को सकुशल सपन्न कराने के लिए सोमवार को डीह एस ओ पंकज सोनकर की अध्यक्षता में प्रत्यासियो के साथ परशदेपुर चौकी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे नियमो का पालन करते हुए चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया।पीस कमेटी की अध्यक्षता कर रहे डीह एस ओ पंकज सोनकर ने कहा की चुनाव आयोग के गाइड लाइन का पालन करते हुए चुनाव लड़े अगर को अराजकता व महौल बिगाड़ने की कोशिस करे तो उसकी सूचना पुलिस को दे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।शांति पूर्वक प्रचार प्रसार करे अगर प्रचार के दौरान कोई उस तरह की स्थित आती है तो खुद निर्णय न ले इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे नही तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।कही कोई समस्या हो तो उसके अवगत कराये उसका समाधान किया जायेगा।कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे किसी को ठेस पहुचे आप सभी लोग चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रचार प्रसार करे।किसी तरह का प्रलोभन देते हुए कोई भी प्रत्यासी पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी मौलाना मो. इस्लाम नदवी, समाज सेवी भाजपा नेता ओमप्रकास मौर्या, पूर्व चेयरमैन जमाल अख्तर, मुकीम खा,पप्पू पाण्डेय बृजेश सिंह, उमेश कोरी,जीतेन्द्र कुमार सहित उम्मीदवार व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

यह न्यूज जरूर पढे