पालघर: ड्रग्स की तस्करी करते पकड़े गए हुसैन और ताशिर

by | Dec 1, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

वसई.पुलिस ने नालासोपारा पूर्व क्षेत्र से दो एम.डी तस्कर को दबोचा है।।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। नशा विरोधी कक्ष की टीम ने नालासोपारा के शंकर नगर इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से पुलिस ने 13 ग्राम एम.डी ड्रग्स बरामद की। जिसकी कुल कीमत 1,04,000 रुपये आकी गयी है। पुलिस ने बताय कि आरोपी हुसैन सलीम सैयद व ताशिर अंसारी के पास ड्रग्स बरामद किया गया है। इन दोनों को गिरफ्तार इनके खिलाफ आचोले थाने में एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है।

यह न्यूज जरूर पढे