NDTV से प्रणव व राधिका रॉय का इस्तीफा

by | Nov 30, 2022 | देश/विदेश

एनडीटीवी (NDTV) ने उसकी प्रमोटर इकाई आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने राधिका रॉय और प्रणय रॉय के फर्म के बोर्ड में निदेशक के रूप में इस्तीफे को मंजूरी दे दी है.
आरआरपीआर ने अडानी समूह के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी सुदीप्त भट्टाचार्य की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. राधिका रॉय और प्रणय रॉय NDTV के सह-संस्थापक हैं. आरआरपीआर के निदेशक के रूप में उनका इस्तीफा फर्म द्वारा वीसीपीएल को अपनी इक्विटी पूंजी के 99.5 प्रतिशत तक के शेयरों को स्थानांतरित करने के एक दिन बाद आया है, जिसका स्वामित्व अडानी समूह की मीडिया शाखा AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (एएमएनएल) के पास है.

यह न्यूज जरूर पढे