एमबीबीवी पुलिस आयुक्तालय की वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने नायगांव इलाके में होटल मालिक से हुई लूट की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोर सोमा सुरती दो अगस्त की रात होटल बंद कर घर जा रहे थे। रात लगभग साढ़े 12 बजे स्कूटी खड़ी कर जब वह गेट खोलने लगे तभी अज्ञात लुटेरों ने पीछे से आकर उसके सिर पर डंडे से हमला कर उससे नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजेश कांगड़ा को हरियाणा से व उसके साथी निकेत कनौजिया को नालासोपारा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजेश कांगड़ा की नायगांव में चिकन की दुकान है। उसकी दुकान से होटल मालिक किशोर सुरती चिकन नही खरीदता था। इससे नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। यह कार्रवाई सीनियर पीआई कैलाश बर्वे की टीम ने की है।
