Palghar | जव्हार में कल लोककला महोत्सव,पर्यटन मंत्री लोढ़ा करेंगे उद्घाटन

by | Nov 25, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले के जव्हार (Jawhar) में कल शनिवार को लोककला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव में जनजातियों द्वारा तैयार की गई विभिन्न आकर्षक वस्तुओं, संस्कृति और पारंपरिक लोककलाओं की अनुपम धरा देखने को मिलेगी ।
लोककला महोत्सव का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal parbhat lodha )द्वारा किया जाएगा और इस मौके पर पालघर के पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे ।

स्वयंसेवी संस्था वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से जव्हार के राजीव गांधी मैदान में स्थानीय आदिवासियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्थानीय आदिवासियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने वाले स्टॉल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान पर आधारित प्रदर्शनी इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।

यह न्यूज जरूर पढे