पालघर: कंपनी से लाखों का माल उड़ाने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

by | Nov 20, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

वसई के पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।दरअसल टीम ने सेंधमारी और चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।इनकी गिरफ्तारी से चोरी के तीन मामलो की गुत्थी सुलझ गयी है और 1 लाख से अधिक रुपये का माल जप्त किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है।पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को वैष्णवी फास्टनर्स कंपनी,शिवांगी इंडस्ट्रीयल इस्टेट,गाला नं बी.03 अवधुत आश्रम के पीछे दो अज्ञात आरोपी द्वारा नकली चाबी की सहायता से कंपनी में घुस गए और कॉपर व एसएस वायर बंडल सहित कुल मिलाकर 1,35,000रुपये कीमती माल चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में व्यकटेंश गोविंदराज पिल्लई ने पेल्हार थाने में केस दर्ज करवाया था।इसी तरह विजय मुन्नीलाल यादव व एक अन्य के घर से अज्ञात चोर ने दो मोबाइल फोन व नगदी कुलमिलाकर 8500 रुपये का माल चोरी कर फरार हो गया था। इस मामले में पेल्हार थाने में शिकायत दर्ज करवाया था। पेल्हार पुलिस ने आरोपी 1 ).विकास रामसुरत यादव ऊर्फ महेंद्र (23), 2).शुभम भोलानाथ शुक्ला ऊर्फ संदीप (24) व 3 ). रशिद हफिजुऊल्लाह अहमद (26) को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि साथ ही उक्त आरोपियों के पास से चोरी का शत-प्रतिशत तांबा, एसएस वायर बंडल, मोबाइल फोन और 1,43,500/- रुपये नकद सहित बरामद कर लिया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे