पालघर | पैसे के लिए पडौसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर व्यापारी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट,देशी पिस्टल व 36 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

by | Nov 18, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : एमबीबीवी पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने मांडवी थाना क्षेत्र में देशी पिस्टल से गोली मारकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर 48 घंटे के भीतर उन्हें हथियार सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि 13 नवंबर को मांडवी थाना क्षेत्र के तिल्हेर,धुमालापाडा इलाके में कमरुददीन गयासुददीन चौधरी (21) की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर शव फेंक दिया था। इस मामले में मांडवी थाने में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को जे.जे.अस्पताल मुंबई के अस्पताल भेजा गया तो वहां के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा कि मृतक की मौत सिर में गोली मारने से हुई है। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक घटना से पहले अपने पड़ोसी मोहम्मद सूफियान जाकिर हुसैन शेख के साथ भिवंडी गया हुआ था।उसके बाद मोहम्मद सुफियान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि पैसे के लिए अपने दोस्त नदीम इकबाल अब्दुल अहमद शेख और जिसान उर्फ ​​सोनू जावेद खान की मदद से कमरुददीन को भिवंडी में कबाड़ का सामान दिखाने के बहाने ले गए और नदीम ने अपने पास रखी देसी पिस्टल से उसके सिर के पीछे दो राउंड फायर कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ​​सोनू जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। नदीम के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि वह ट्रेन से अपने पैतृक गांव मोतिहारी बिहार जा रहा है। भुसावल रेलवे पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से देशी पिस्टल और 36जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह न्यूज जरूर पढे