पालघर | वसंत चव्हाण बालासाहेब की शिवसेना के जिलाध्यक्ष नियुक्त,बोईसर व विक्रमगढ़ विधानसभा की अतिरिक्त जिम्मेदारी

by | Nov 16, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट ) के जिला अध्यक्ष वसंत चव्हाण बुधवार को अपने समर्थकों सहित बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वसंत शिंदे और उनके समर्थकों का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने वसंत चव्हाण को बालासाहेब की शिवसेना के पालघर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। साथ ही वसंत चव्हाण को बोईसर और विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपा है। बुधवार को मुख्यमंत्री के शासकीय आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वसंत चव्हाण ने बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हो गए।
इस मौके पर पालघर जिला संपर्क प्रमुख रवींद्र फाटक, जीजाऊ एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश सांबारे, पूर्व पार्षद राम रेपले आदि उपस्थित थे।

यह न्यूज जरूर पढे