बोईसर: बाल दिवस पर उपहार देख खिले नौनिहालों के चेहरे

by | Nov 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस 18


पालघर.बोईसर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग संस्था में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर जगह-जगज कार्यक्रम आयोजित किए गए। सहयोगी मित्र मंडल और राईट वे सोशल फाउंडेशन ने मिलकर बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बच्चों को पाठयक्रम की सामग्रियां भेंट की गई। जयकुमार पटवा,सपना पाठक ,विकास तिवारी,रीना जैैसवाल ,राम प्रभात दुबे,नीरज दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह न्यूज जरूर पढे