प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना के तहत पालघर समेत इन जिलों को रियायती दर पर वाईफाई सेवाओं का मिलेगा लाभ

by | Nov 14, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

मुंबई : प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM WANI ) योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार सार्वजनिक डेटा कार्यालयों (पीडीओ) में सब्सिडी वाली वाईफाई सेवाएं प्रदान करेगी. सरकार राज्य के सात जिलों में उचित मूल्य की दुकानों (राशन की दुकानों) पर सब्सिडी वाईफाई सेवा प्रदान करेगी. ये सेवा पालघर, पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, और सिंधुदुर्ग में दी जाएगी. इन उचित मूल्य की दुकानों के 100 से 200 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी निवासी अपने डिवाइसों पर रियायती दर पर वाईफाई सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. महाराष्ट्र राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग ने इस बारे एक जीआर जारी किया.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सरकार उचित मूल्य की दुकानों को पब्लिक डेटा कार्यालयों (PDO) के रूप में बदलने की मंजूरी दे रही है. इसका मुख्य उद्देश्य कम आय वाले परिवारों के बच्चों की मदद करना है. इन वाईफाई केंद्रों के जरिए होमवर्क और पढ़ाई के लिए बच्चे इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे वाईफाई केंद्रों के कारण जरूरतमंद गरीब परिवारों के बच्चे भी आसानी से ऑनलाइन कक्षाएं ले सकेंगे.

यह न्यूज जरूर पढे