हेडलाइंस18
पालघर. विरार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक शातिर मोबाइल फोन चोर दबोचा गया है।। गिरफ्तार चोर को जीआरपी वसई के हवाले किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार,13 नवंबर को विरार आरपीएफ (सी.पी.डी.एस) टीम ने निगरानी के दौरान मोबाइल चोर दिनेश देशानी उम्र 24 साल,निवासी- बोईसर दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसने अपना दोष स्वीकार कर लिया। बताया गया है कि आरोपित के कब्जे से 12,000 और 9,500 रुपये के दो मोबाइल जप्त किए गए है।
