Palghar : ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12 साल के बच्चे का अपरहण कर मांगी 2 करोड़ की फिरौती,ठाणे पुलिस ने 300 जवानों की टीम बनाकर 24 घंटे के अंदर छुड़ाया बच्चे को,तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

by | Nov 14, 2022 | ठाणे, पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : ठाणे से अपहृत 12 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने गुजरात के सूरत (Surat) से मुक्त कराया है. नौ नवंबर की सुबह बच्चे का अपहरण दो करोड़ की फिरौती के लिए किया गया था.वारदात के वक्त बच्चा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था.इस घटना की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ में अपहरण और फिरौती के कई अन्य मामलों का भी खुलासा किया है. बताया गया कि बच्चे को सूरत में दबिश देकर सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं ठाणे वापस लाने के बाद जरूरी पूछताछ के बाद बच्चे को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस मामले में वारदात में शामिल तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिवली कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे का नौ नवंबर को अपहरण कर लिया था. उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बाद में फोन करके बच्चे के पिता से पहले एक करोड़ रुपये और बाद में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

एडिशनल कमिश्नर दत्तात्रेय शिंदे ने दी जानकारी के मुताबिक बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया था. इसमें तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस की अलग अलग टीमों ने आरोपियों की तलाश में जवाहर, नासिक, पालघर आदि जगहों पर दबिश दी.

ठाणे पुलिस को एक छोटा सा इनपुट मिला था. इसमें बताया गया था कि आरोपियों में से एक पालघर का रहने वाला है. पुलिस ने जब इस आरोपी का पीछा किया तो पता चला कि वह टेंपो में कुछ सामान भरकर सूरत चला गया है. इसके बाद पुलिस टीम उसका पीछा करती हुई सूरत भेजी गई. जहां से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया. वहीं इस आरोपी की निशानदेही पर बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दोहरा हत्याकांड के अलावा कई अन्य अपराध पहले से दर्ज हैं.आगे की जांच पुलिस कर रही है ।

यह न्यूज जरूर पढे