पालघर : जो भी इस पोस्टर को देखता है वो हैरान हो जाता है कि क्या राजनीति में यह भी संभव है । आखिर में पक्ष-विपक्ष सभी एक पैनल बनाकर एक साथ चुनाव लड़ रहे तो लड़ाई किससे है? ज्यादा दिमाग पर जोर मत डालिये राजनीति में कोई विरोधी नही होता बस जहां मतलब होता है वहां किसी से भी हाथ मिला लेते है ।

ऐसा ही वाक्या महाराष्ट्र के पालघर जिले के दी जव्हार अर्बन को.ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चुनाव में देखने को मिला,इस चुनाव में शिवसेना के दोनो गुट, भाजपा,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस व बहुजन विकास आघाडी सभी पार्टिया से पुरस्कृत शिवनेरी पेनल से चुनाव लड़ रहे है ।
सभी पार्टियों को एक साथ व एक दूसरे के घोर विरोधी नेताओ का फोटो एक ही बेनर पर देखना जाहिर सी बात है कार्यकर्ताओ के लिए हैरानी भरा है ।