पुणे : भैरबा नाला (पालखी विसावा) हडपसर मे अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा(कोटा)इकाई महाराष्ट्र राज्य एवम समस्त शिंपी समाजोउन्नति परिषद संस्था द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं पादुका को हार पहनाकर साथ ही लड्डुओं का भोग लगाकर पुजा अर्चना की गई ।
नामदेव महाराज की पालखी चोलहा समिति को शाल ओढ़ाकर एवं नारियल भेंट देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती परिषद के अध्यक्ष मंगेश मांढरे, सचिव सांगर जी मांढरे, अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा(कोटा)इकाई महाराष्ट्र राज्य के प्रभारी खेमराज नामा,सहप्रभारी नविन ठाकुर(इटारसी)के अलावा बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे.
