पालघर : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच की विरार यूनिट की टीम ने एटीएम कार्ड की अदला बदली कर धोखाधडी करने वाला शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के पास 65 हजार रुपये का माल जप्त कर 6 मामलो की गुत्थी सुलझाई गई है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।
पिछले कुछ महीनों से एटीएम मशीन से पैसे निकालने में मदद करने का झांसा देकर एटीएम में हेराफेरी कर पैसे निकालने की की घटनाओं में तेजी वृद्धि होने लगी थी। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहम्मद आरीफअली शेख (48) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी के पास विभिन्न बैंक के 21 एटीएम कार्ड व मोटरसाइकिल सहित कुल 65 हजार रुपये का माल जप्त किया। पुलिस ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से कुल 6 मामलो (धोखाधड़ी ) का खुलासा हुआ है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
