गुजरात में वंदे भारत ट्रेन के मवेशियों से टकराने के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने महाराष्ट्र के पालघर में रेल मार्ग से लगे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी करना शुरू किया है, इसमें उनकी पटरी के पास आवारा पशुओं को नहीं जाने देने को कहा गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस में चेतावनी दी गई है, यदि किसी मवेशी का मालिक लापरवाही करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गुजरात और महाराष्ट्र की राजधानियों के बीच सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत के बाद से गुजरात में ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें ट्रेन मवेशियों से टकराई है.
एबीपी की खबर के मुताबिक पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि नोटिस आरपीएफ के मुंबई डिवीजन द्वारा ग्राम सरपंचों को जारी किए जा रहे हैं, जिनमें अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपने मवेशियों को पटरी के आसपास नहीं जाने देने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके.
