सिरोही : नामदेव युवा क्रिकेट प्रतियोगिता -2022 का आयोजन सिरोही जिले के जावाल मे किया गया, जिसमे फाइनल मैच मे मामाधनी लुनोल की टीम विजेता बनी और उपविजेता गोगाजी वारियर्स ,नई धनारी की टीम रही ।

प्रतियोगिता के समापन समारोह मे भामाशाहो का स्वागत एवं सम्मान किया गया, उसके बाद विजेता टीम लुनोल और उपविजेता टीम नई धनारी को ट्रॉफी दी गयी एवं मुख्य अतिथि द्वारा नामदेव छीपा के खिलाडियों इसी तरह खेल मे भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया गया । मैन दी सीरीज और बेस्ट बैट्समैन योगेश परिहार और बेस्ट बॉलर मनोहर नामदेव रहे । विजेता टीम के अपने गांव लुनोल पहुँचने पर नामदेव छीपा समाज के लोगो व ग्रामीणों द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर मफतलाल छीपा , लक्ष्मण राम, डूंगरमल व कई लोग उपस्थित थे ।