पालघर जिले के बोईसर इलाके में शनिवार को करीब आठ वर्षो से बंद पड़ी एक फैक्ट्री में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों को लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार तारापूर औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट क्र.एन 22 में स्थित औरा ऑयल कंपनी आठ वर्षो से बंद है। शनिवार दोपहर फैक्ट्री में भंगार चोरी के लिए कुछ बदमाश घुस आए और वह जब गैस कटर से भंगार काट रहे थे तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसमे एक बदमाश जख्मी हो गया। और कंपनी के आग लग गई जिसके बाद अन्य बदमाश और जेसीबी चालक जेसीबी सहित मौके से भाग खड़े हुए। मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल की जवान बचाव कार्य के जुट गए। और करीब घंटे भर बाद आग पर काबू पाया। पुलिस घायल को अस्पताल में भर्ती करवा मामले की जांच में जुट गई।
