राजकुमार
रायबरेली. परशदेपुर चौकी क्षेत्र के चुनौटा बाग इलाके में जमकर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री की गई। यहां प्रतिबंध केवल अधिकारियों के आदेश में नजर आ रहा है। जबकि प्रतिबंध के बावजूद भी पटाखा दुकानदार आदेश को ठेंगे पे लिए प्रतिबंधित पटाखो की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे है। जिसके लिए जिम्मेदारों की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है।
वही इस दौरान पटाखों की दुकानों पर किसी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा के उपकरण की व्यवस्था नही है । खाना पूर्ति के लिए फायर विभाग व पुलिस कर्मी दुकानों का तो जायजा लेने तो पहुंचे लेकिन खानापूर्ति कर घर वापसी कर ली। खुलेआम दुकानदारो द्वारा प्रतिबंधित सुतली बम की बिक्री होती रही पर पुलिस कर्मियो को यह नही दिखा इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार कितने सजग है। प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री होने की सूचना अधिकारियो को दी गयी इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हुई वही पटाखा दुकानदारो द्वारा बेख़ौफ़ होकर सुतली बम की बिक्री की गयी गलीमत रही कोई अनहोनी नही हुई। सलोन सीओ अमित सिंह ने बताया की अगर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री हुई है तो जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।