हेडलाइंस 18
बोईसर सरपंच का शुक्रवार को दिलीप धोड़ी ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही दिलीप धोड़ी एक्शन में दिखे उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि समय से कार्यालय पहुंचकर लोगों के कार्य निपटाए और इस बात का खास ख्याल रखे कि ग्राम पंचायत कार्यालय आने वाले वाले लोगों को सरकारी काम काज में कोई दिक्कत न हो।
कहा- जो भी चुनौती आएगी उससे निपट लेंगे:
सरपंच दिलीप धोड़ी ने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर बोईसर का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य होगा। सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा। सरपंच दिलीप धोड़ी ने कहा कि विकास की प्राथमिकता में आने वाली जो भी चुनौती होगी उससे निपट लिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक वड़े शिवसेना नेता नीलम संखे,जिला परिषद सदस्य चेतन धोड़ी,अलका धोड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे।
