पालघर पुलिस ने किया 2 घंटे में अपहरण का खुलासा,अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों को सौंपा

by | Oct 20, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस18

पालघर में पांच साल की बच्ची के अपहरण से हड़कंप मच गया है। हालांकि, पुलिस ने दो घंटे के भीतर बच्चे को ढूंढ निकाला और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। बुधवार को विष्णुनगर इलाके में रहने वाली पांच साल की बच्ची को आरोपी सनी कांबले ने बहाने से घर से उठा लिया। लेकिन काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं आई तो उसके परिजन व रिश्तेदारों ने तलाश शुरू कर दी।

अपहरणकर्ता सनी कांबले ने बच्ची के पिता को फोन किया और बच्ची को सुरक्षित वापस करने के लिए उससे एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसके बाद बच्ची की मां और परिजन पालघर थाने पहुंचे। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नीता पड़वी, पालघर के पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल ने तत्काल कई टीमें गठित की जो बच्ची की तलाश में जुट गई। लेकिन अपहरणकर्ता परिजनों को फोन कर अपना ठिकाना बदलता रहा। इसी बीच पुलिस ने अपहरणकर्ता को केलवे से गिरफ्तार कर बच्ची को मुक्त करा लिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

यह न्यूज जरूर पढे