हेडलाइंस 18
वसई की पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने चोरी के मामले में एक नौकर को गिरफ्तार कर,7 लाख से अधिक की नगदी जप्त की है। पुलिस ने बताया कि 15 सितंबर से 8 अक्टूबर के दरम्यान अष्टविनायक इंडस्ट्रिज के पास रहने वाले प्रल्हाद के यहां से आरोपी संदीप यादव 7,50,000 रुपये की चोरी कर फरार हो गया। संदीप उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में था। उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 7,08,500/- रुपये की नकद राशि जब्त की गई है।

यादव