पालघर (Palghar) जिले में रेलवे पुलिस ने लोकल ट्रेन (Local Tren) में एक टिकट निरीक्षक से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में 18 वर्षीय एक छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को मिली एक शिकायत के आधार पर, वसई रोड (Vasai Road) रेलवे पुलिस ने गुरुवार को भारतीय दंड संहिता की धारा-353 के अलावा अन्य विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
यह घटना गुरुवार (Thursday) सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर हुई थी। आरोपी व्यक्ति ने निरीक्षक को अपना टिकट दिखाने से कथित तौर पर मना कर उनके सहयोगी को अपशब्द कहे और दोनों के साथ मारपीट की। आरोपी ने रेलवे कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी और उनके सहयोगी को लात मारी। हालांकि, इस मामले के संबंध में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
