बोईसर | ओस्तवाल एंपायर के दुकान में चोरी करते पकड़ी गई महिलाओं की लुटेरी गैंग,देखे वीडियो

by | Oct 14, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : जिले व शहर में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है । बोईसर शहर के ओस्तवाल एम्पोरियम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया,जहां 6 महिलाओं को बाजार की एक दुकान का शटर बीच मे से बेंड कर एक महिला अंदर घुस गई व कुछ नगदी चोरी की ।

मिली जानकारी के मुताबिक बोईसर के ओस्तवाल एम्पोरियम में व्हाइट हाउस नामक कपड़े के शो रूम का कुछ महिलाएं चोरी की फिराक में रात में शटर को बीच मे से बेंड कर अंदर घुस गई । यह घटना शुक्रवार सुबह 4 बजे की है ।
दुकान के मालिक जगदीश खत्री ने बताया कि एक मित्र ने मुझे सुबह सुबह फोन करके बताया कि दुकान के बाहर कुछ महिलाएं बैठी हुई है आप एकबार आकर दुकान जांच लेवे,उन्होंने बताया कि जब मैं दुकान पर आया तो देखा कि शटर तोड़ा हुआ है व अंदर से पैसे चोरी हो गए है,फिर पुलिस को सूचित कर सभी महिलाओं पुलिस के हवाले कर दिया,जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है,पुलिस आगे की जांच कर रही है ।

यह न्यूज जरूर पढे