पालघर | मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलीमठ की जगह भानुदास पाल्वे की नियुक्ति

by | Oct 12, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर (Palghar) जिलापरिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धराम सलीमठ को सिडको मुंबई में संयुक्त एमडी के रूप में नियुक्त किया गया ।

जिला परिषद पालघर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धराम सलीमठ को सिडको का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी जगह नासिक संभाग के अतिरिक्त आयुक्त भानुदास पाल्वे को जिला परिषद पालघर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया ।

यह न्यूज जरूर पढे