बेटेगांव ग्राम पंचायत के चुनाव में भाजपा-शिवसेना युति के प्रत्याक्षी अपने क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार कर जनसंपर्क में जुटे हुए है ।
पालकमंत्री रविंद्र चव्हाण के नेतृत्व में भाजपा बेटेगांव ग्राम पंचायत फतह करने के लिए भाजपा-शिवसेना युति द्वारा सरपंच पद के लिए अश्विनी अजय कोम व सदस्य के लिए वैभवी नयन घरत,जयंत हरिचंद्र हाड़ल व अश्विनी कोम को मैदान में उतारा है । जो स्थानीय चुनाव में कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे है ।
बेटेगांव,टाटा हाउसिंग,केसर पार्क,रूपरजत पार्क व ओस्तवाल वंडरसिटी में पार्टी के प्रत्याक्षियों का जोरदार जनसम्पर्क करते देखा गया जिसमें जनता का भी अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला ।
भाजपा इस चुनाव में ग्राम पंचायत क्षेत्र में कचरा गाड़ी,अच्छी सड़के,हर घर पानी,व्यापारियों के लिए खुला बाजारपेठ व क्षेत्र में सार्वजनिक गार्डन जैसे वादों के साथ भाजपा मैदान में उतरी है ।

