पालघर पुलिस को बड़ी मिली सफलता,15 लाख के माल सहित 2 चोरों को किया गिरफ्तार

by | Oct 11, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के 15 मामलों को सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को रविवार को पकड़ा और उनके पास से 15.08 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण भी बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल(Bala saheb patil) ने सोमवार को मीडिया को बताया कि 30 सितंबर को केलवा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक मकान में चोरी हुई थी। चोरी के वक्त परिवार के सदस्य गरबा के लिए घर से बाहर गए थे। चोरों ने घर से कथित तौर पर 64,000 रुपये कीमत के गहने चुराए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस के एक दल ने सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना की मदद ली तथा चोरी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने केलवा (Kelva) इलाके में चोरी के 14 अन्य मामलों को भी सुलझा लिया है। पाटिल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे