सावधान: 5जी के बहाने लोगों को ठग रहे साबइर अपराधी, इस तरीके से खाली कर रहे बैंक अकाउंट, पालघर पुलिस ने दी चेतावनी

by | Oct 10, 2022 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस 18

देश के कई बड़े शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है. 5G नेटवर्क को लेकर ठग भी ठगी करने लगे हैं. ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहना होगा, नहीं तो 4G सिम को 5G में कन्वर्ट करने के लिए ठग लिंक भेजने के साथ ही दूसरे तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं है। देश के आठ प्रमुख शहरों में एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस लांच कर दी है।

बात अगर पालघर  की करें तो 5G नेटवर्क के नाम से अभी तक किसी भी तरह की ठगी की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। लेकिन इतना जरूर है 5G नेटवर्क के नाम पर ठगी होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जरूर जारी की है।

देश में 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद साइबर फ्रॉड करने वाले इसके नाम पर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह 5G नेटवर्क के नाम पर किसी भी तरह का लिंक, मैसेज या किसी अनजान नंबर से फोन आता है, तो उससे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ताकि लोग इस तरह की ठगी होने की घटना से बच सकें।

यह न्यूज जरूर पढे