आशीर्वाद फाउंडेशन बोईसर द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

by | Oct 10, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : पवित्र ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि के जयंती एवं शरद पूर्णिमा के मौके पर छेड़ा ब्लड बैंक दहानू के नेतृत्व में आशीर्वाद फाउंडेशन बोईसर की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन पहली बार बोईसर रेलवे स्टेशन पर किया गया,जिसमे बोइसर रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं बोइसर आरपीएफ हेड इंचार्ज पी.एन. सिंह के हाथों दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
संस्था के सदस्यों के साथ अन्य वर्ग के लोगों ने भी रक्तदान महादान जैसे नेक कार्य में सकड़ो लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आशीर्वाद फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रम सैनी, उपाध्यक्ष रवि सिंह, सलाहकार विनोद पोद्दार एवं सचिव पंकज गुप्ता और उनकी समस्त टीम के देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के जिला अध्यक्ष ललित माली, जिला महासचिव शिव शंकर तिवारी, आइटी सेल प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री रोहित सिंह उपस्थित रहे और राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ की टीम भी रक्तदान जैसे महान कार्य में कदम से कदम मिलाते हुए आगे दिखी ।

आशीर्वाद फाउंडेशन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने छेड़ा ब्लड बैंक और समस्त दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए 120 बॉटल ब्लड छेड़ा ब्लड बैंक दहानू को सौंप कर शिविर का समापन किया।

जानिए रक्तदान के फायदे

सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है। यही कारण है कि रक्तदान (Blood Donor Day) को महादान बताया जाता है. ब्लड डोनेट करके आप किसी भी व्यक्ति की बिना किसी खर्च के जान बचा सकते हैं.

■ ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक का खतरा होगा कम हो जाता है.
■ कैंसर होने का जोखिम कम होता है.
■ लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है.
■ ब्लड डोनेट करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है.

यह न्यूज जरूर पढे