बोईसर : जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के चुनाव नजदीक है,सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है । जिसमे निर्दलीय सोनाली दुमाडा,भाजपा-शिवसेना से दिलीप धोड़ी व बहुजन विकास आघाडी से अनिल रावते चुनाव मैदान में है ।
भारतीय जनता पार्टी का ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मध्यवर्ती चुनावी कार्यालय उद्घाटन व रैली में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली ।
बोईसर के ओसवाल एंपायर के सामने भाजपा-शिवसेना सरपंच पद के प्रत्याक्षी दिलीप धोड़ी के समर्थन व कार्यालय के शुभारंभ तथा रैली में तमाम भाजपा,शिवसेना के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व समर्थकों की बड़ी भीड़ देखने को मिली ।
बोईसर ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले भाजपा-शिवसेना युति के प्रत्याक्षी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है ।
