पालघर | आवारा कुत्ते पर साधा एयरगन से निशाना चूका महिला को लगी गोली,मामला दर्ज

by | Oct 9, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले के वसई क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वसई शहर के गिरिज क्षेत्र में रहने वाले मायकल कुटिन्हों ने आवारा कुत्तों से परेशान होकर उन पर अपनी एयर गन से फायर कर दिया. पर यह फायर तब महंगा पड़ा जब एयर गन से निकली गोली (छर्रा) कुत्ते को लगने की जगह साइकिल से घर जा रही एक महिला को लग गई, जिसमें वह घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार आवारा कुत्तों पर किए एयरगन फायर से निकली गोली 38 वर्षीय सरिता भोईर को जा लगी. जिससे सरिता बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी सरिता का इलाज वसई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस ने फायरिंग करने वाले मायकल कुटिन्हों पर मामला दर्ज कर उसके पास से दो एयर बंदूक बरामद की हैं. इसके साथ ही गोली चलाते समय की घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

यह न्यूज जरूर पढे