हेडलाइंस18
पालघर में पंचायती चुनावों के लेकर जहां गांवों में सरगर्मियों पूरे शिखर पर पहुंच गई है, तो वहीं शरारती तत्व भी सरगर्म हो गए है। जिससे उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़ने की लगातार घटनाएं भी सामने आने लगी है।
वानगांव में भाजपा समर्थित ‘ वानगांव परिवर्तन पैनल’ की सरपंच पद की उम्मीदवार अरुणा यशवंत दलवी का शुक्रवार रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने पोस्टर फाड़ दिए गए। जिसके बाद से लोगों में रोष व्याप्त है और मामले की शिकायत पुलिस से कर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।वानगांव मेन रोड पर स्थित बस स्टॉप के करीब सुबह दिन चढ़ते ही पोस्टर फटे देखकर उम्मीदवारों में तनाव फैल गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शरारती तत्व माहौल खराब करने की खातिर इस प्रकार की घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो सकता है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। बता दे कि इससे एक दिन पहले भी परिवर्तन पैनल के उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़ने की घटना सामने आई थी।
पोस्टर फाड़ने की घटनाओं की शिकायते मिली है। मामले की जांच जारी है।
श्रीकांत कोली – सहायक पुलिस निरीक्षक वानगांव