पालघर : जिले में शुक्रवार को रसायन से भरा एक टैंकर पलट जाने से दो घंटे तक राज्य राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह बोईसर चिल्हार रोड पर हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
कलर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायन से भरा एक टैंकर मुंबई से बोईसर-तारापुर की ओर जा रहा था, तभी वह वारंगडे गांव में पलट गया। टैंकर को सड़क से हटाए जाने तक राज्य राजमार्ग पर दो घंटे तक वाहनों आवाजाही प्रभावित रही।
