बोईसर : जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के चुनाव नजदीक है,सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है । जिसमे सोनाली दुमाडा, दिलीप धोड़ी व अनिल रावते चुनाव मैदान में है ।
कई सामाजिक व धार्मिक संघठनो की समर्थित उम्मीदवार सोनाली दुमाडा के आज चुनावी कार्यालय उद्घाटन में भारी संख्या में जनसैलाब देखने को मिला ।
बोईसर के हार्मोनी के सामने सरपंच पद की प्रत्याक्षी सोनाली के समर्थन व कार्यालय के शुभारंभ में हिन्दू संघठन,विहिप बजरंगदल से चंदन सिंह,एसपी सिंह,अरविंद सिंह,कुंदन सिंह,संतोष तिवारी,मायाराम गुप्ता,मनोज मिश्रा ,गजलक्ष्मी फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना वाणी,कार्यसम्राट संस्था से विजय वैद्य,औद्योगिक क्षेत्र से कृष्णा देशमुख,समाजसेवी व व्यापारी मंडल से महावीर जैन,दुर्गा शक्ति ग्रुप से तुलसी छीपा,जनसामर्थ्य संस्था से महेश धोड़ी, राइटवे फाउंडेशन से सपना पाठक,शिवतेज मंडल से तुलसीराम,नमो मोर्चा से प्रकाश सिंह,जिम एसोशियन से अजित राउत ,सुभाष पंडित,व्यापारी मंडल सहित बोईसर की अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।
