पालघर : पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत की डिटेक्शन ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है,दरअसल टीम ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख से अधिक माल जब्त किया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी है।
पुलिस के मुताबिक,पेल्हार थाना क्षेत्र में शिकायतकर्ता एचडीएफसी बैंक से पैसा निकालकर जा रहा था,तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनका पीछा कर उनसे कहा कि तुम्हारा पैसा गिर गया है,उस समय शिकायतकर्ता ने अपनी एक्टिवा को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और पैसे लेने चला गया,तभी दूसरी मोटर साइकिल पर आये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता के एक्टिवा की डिक्की से 3 लाख नकद में चोरी कर ली गई,इस मामले में शिकायतकर्ता बिपीन पांचाल ने पेल्हार थाने में केस दर्ज करवाया था।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पेल्हार थाने की डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तत्काल आरोपी की तलाश कर आरोपी कुनचला चिन्ना बाबु व किशोर गुट्टी व्यंगटया को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक,कथित आरोपों की जांच के दौरान, आरोपी कुनाचल चिन्ना बाबू के खिलाफ पुणे, अहमदनगर, भिवंडी, ठाणे, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के अन्य पुलिस थानों में 21 मामले दर्ज किए गए थे।कथित आरोपों की जांच के दौरान, आरोपी कुनचला चिन्ना बाबू के खिलाफ पुणे, अहमदनगर,भिवंडी, ठाणे, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के अन्य पुलिस थानों में 21 मामले दर्ज किए गए थे और आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले मोटरसाइकिल चोरी कर वारदात को अंजाम देता था। उक्त आरोपितों के पास से 84.5 हजार रुपये नगद और चोरी में प्रयुक्त दो यूनिकोन मोटर साइकिलें, कुलमिलाकर 2.85 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है। तथा 4 अपराधो की गुत्थी सुलझा ली है।
