पालघर | गरबा खेलते खेलते युवक की मौत,बेटे को अस्पताल ले गए पिता ने भी सदमे में तोड़ा दम

by | Oct 3, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : हर माता-पिता के लिए उनके बच्चे बुढ़ापे का सहारा होते हैं। मगर उसी मां-बाप के आंखों के सामने उनका जवान बेटा या बेटी दम तोड़ दे, तो दुनिया में इससे बड़ा कोई दूसरा दुख नहीं हो सकता है।
पालघर में एक ऐसी ही दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई है, जहां गरबा खेलने के दौरान 35 साल के बेटे की मौत का सदमा एक पिता नहीं सह सके। बेसुध बेटे को पिता अस्पताल ले गए थे, लेकिन जैसे ही डाक्टर ने बताया कि बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा तो पिता गिर पड़े और उनकी भी वहीं मृत्यु हो गई।
पालघर में गरबा (Garba) खेलने के दौरान एक 35 साल के व्यक्ति की मौत होने की घटना पालघर के विरार टाउन की है.

पालघर जिला स्थित विरार में 35 वर्षीय मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात इलाके के ग्लोबल सिटी परिसर में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गरबा खेलने के दौरान अचानक वे बेसुध होकर गिर पड़े। इसके बाद युवक के पिता नरपजी सोनिग्रा (66 वर्ष) बेटे को आनन फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बारे में सुनकर पिता वहीं बेहोश हो गए और थोड़ी देर बार उनकी भी मौत हो गई.

यह न्यूज जरूर पढे