ED की बड़ी कार्यवाही,इस कंपनी पर 5551.27 करोड़ की देश की सबसे बड़ी जब्ती का आदेश

by | Sep 30, 2022 | देश/विदेश

देश की बड़ी जब्ती के आदेश जो मंजूरी दे दी है । FEMA के तहत नियुक्त सक्षम प्राधिकारी ने FEMA के प्रावधानों के तहत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Xiaomi Technology India Private Limited) के खिलाफ 5551.27 करोड़ रुपये के जब्ती का आदेश पारित करने को अपनी मंजूरी दे दी है। यह देश में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है।

दरअसल, ईडी ने 29 अप्रैल को फेमा कानून के तहत शाओमी की इस बैंक जमा को जब्त करने का आदेश जारी किया था। बाद में इस आदेश को प्राधिकरण की स्वीकृति के लिए भेजा गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने एक बयान में कहा कि फेमा कानून की धारा 37ए के तहत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ उसकी बैंक जमाओं को जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। यह भारत में जब्ती के आदेश वाली सबसे बड़ी राशि है, जिसे प्राधिकरण से हरी झंडी मिली है।

यह न्यूज जरूर पढे