पालघर के रुद्राक्ष पाटिल ने एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

by | Sep 30, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में महाराष्ट्र के रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। निशाना लगाते समय रुद्राक्ष की बंदूक में कुछ खराबी आई जिसे तुरंत दूर करते हुए उन्होंने सोने के लिए निशाना साधा और उसे हासिल कर लिया।
18 वर्षीय रुद्राक्ष ने इस मुकाबले में दो ओलंपियन शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवर को मात दी हैं।रुद्राक्ष के अलावा विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन बबुता ने रजत तो वहीं ऐश्वर्या तोमर ने कांस्य पदक जीते।

रुद्राक्ष पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल (Balasaheb Patil) के छोटे बेटे हैं और उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ महीने पहले जर्मनी के सेहुल में आयोजित आईएएसएस जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस स्पर्धा में रुद्राक्ष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में यह उनका दूसरा गोल्ड मेडल था। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट में 8 स्वर्ण पदक जीते थे। रुद्राक्ष ने इस बार फाइनल स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल मैच में अपनी छाप छोड़ी।

यह न्यूज जरूर पढे