पालघर ; जिले के वज्रेश्वरी से शिरसाड के बगल की सड़क पर परोल नाका के पास 55 वर्षीय ड्राइवर राजकुमार रामआधार सिंह ठाणे निवासी के ट्रेलर नंबर एमएच 48 एवाई 8724 में 27 टन लोहे की छड़ें थी जिनकी कीमत 17 लाख रुपये का माल भरकर अंबाडी से मुंबई जाने के लिए व्रजेश्वरी शिरसाड रोड से जा रहा था, तभी पांच अज्ञात लोगों ने एक चौपहिया वाहन के साथ ट्रेलर को रोककर केबिन में घुस गए, उनमें से एक ने गावठी कट्टा दिखाकर ड्राइवर का मोबाइल फ़ोन छिन्नकर मारपीट कर सिर कपड़ा बांध दिया. जिसके बाद उसे राजमार्ग पर छोड़ ट्रेलर सहित सामान लेकर भाग निकलें।
उक्त घटना के संबंध में शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीरा-भाईदार, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय ने वाहन लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त अपराध के आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए. इस मामले में अपराध शाखा प्रकोष्ठ 3 विरार की पुलिस टीम ने विभिन्न टीमों का गठन कर 36 घंटे के भीतर आरोपी नौशाद अहमद मुस्ताक अहमद,मोहम्मद समीर मोहम्मद जमील कुरैशी, मेहताब आलम नसरत अली, मोहम्मद दानिश मोहमंद वसीफ खान को हिरासत में लिया है। आरोपियों से दो अग्निशस्त्र और एक जिंदा कारतूस व एक कार जब्त की गई है।