बोईसर | ग्राम पंचायत चुनाव से पहले जनता कर ले यह निश्चय,वोट देने से पहले जरूर मांगे जवाब

by | Sep 24, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

राजेन्द्र एम. छीपा
पालघर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बोईसर की जनता चुनाव से पहले यह निश्चय जरूर कर ले कि वोट किसे देना है,चुनाव है तो जाहिर सी बात है जिसने जो गली नही देखी वो आपके द्वार तक हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए वोट मांगने आएंगे ।

जनता इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि वोट से पहले तक आप राजा हो उसके बाद तो आपको अगले चुनाव तक कोई पूछने नही आएगा की आपके क्षेत्र में क्या समस्या है । पर चुनाव से पहले जरूर ठान ले कि आपके क्षेत्र में ग्राम पंचायत ने क्या काम किया है व किस कार्य को लेकर आप त्रस्त हो पर पर किसी ने सुंध तक नही ली ।

वोट मांगने आने वाले हर उम्मीदवार को पहले आईना दिखाए मतलब अपने क्षेत्र में अटके विकास कार्य,गंदगी,टूटी-फूटी सड़के,गलियों में लगे गंदगी के ढेर व जिस सुविधाओ से आपको वंचित रखा उसका फ़ोटो मोबाइल में निकाल कर अवश्य उन्हें दिखाए ।

अगर कोई वर्तमान ग्राम पंचायत सदस्य आपसे वोट मांगने आता है तो उसे उसके कार्यकाल का जरूर हिसाब पूछे,आपकी जागरूकता ही आपके क्षेत्र का विकास करवा सकती है अन्यथा जैसे जिन समस्याओं के बीच जी रहे हो उसी में जीने की आदत डालनी पड़ेगी ।

अगले लेख में हम आपको बताएंगे ,ग्राम पंचायत सदस्यों के क्या है अधिकार व ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्र में आने वाले कामो के बारे में …..

नोट : मतदान अवश्य करे,इस लेख का उद्देश्य सिर्फ मतदाताओं को जाग्रत करना है ।

यह न्यूज जरूर पढे