पालघर : वसई-विरार शहर महानगरपालिका की ओर से बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया, नगर पालिका के इस अभियान में नागरिकों के साथ-साथ छात्रों ने सहभागीदारीता दिखाई जिसमे करीबन 3.5 हजार की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया ।
इस अभियान के दौरान महानगर पालिका ने कुल 4 टन कचरा एकत्र करने का रिकॉर्ड बनाया है। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे भारत में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। वसई विरार नगर पालिका क्षेत्र में इंडियन क्लीननेस लीग के तहत विभिन्न सफाई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और इसी के तहत नगर पालिका ने बुधवार को वसई गांव में सुरुचि बाग बीच सफाई अभियान का आयोजन किया.
साथ ही वसई गांव में युवक-युवतियों की स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.इस रैली में न्यू इंग्लिश स्कुल , संत गोन्सालो गार्सिया कॉलेज, कर्मवीर भाऊराव पाटील विद्यालय, निर्मला माता गर्ल्स हाईस्कूल के कॉलेज के छात्र शामिल थे। मनपा कमिश्नर अनिल कुमार पवार, अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त अजिंक्य बागड़े सहित अन्य सभी अधिकारी, छात्र, शहर के नागरिक, धार्मिक संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारी, महिला स्वयं सहायता समूह एक साथ स्वच्छता अभियान में साढ़े तीन हजार लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
इस मौके पर आयुक्त अनिल कुमार पवार ने अपील की, साथ ही अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल ने स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए नागरिकों का धन्यवाद किया ।सहायक आयुक्त मनाली शिंदे ने इस पूरे अभियान में 4 टन कचरा जमा होने की जानकारी दी।
