भष्ट्राचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पालघर ने बड़ी कार्यवाही की है। एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर एसीबी ने महामार्ग सुरक्षा पथक पुलिस निरीक्षक रामचन्द्र नारायण वरे को तबादला करने के एवज में रिश्वत लेते दबोच लिया। शिकायतकर्ता से तबादले के बदले एक लाख रिश्वत मांगी थी। जिसमे कार्यवाही के दौरान एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ।
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप के मार्गदर्शन में जाल बिछाया गया और आरोपी पनवेल में तैनात पुलिस निरीक्षक रामचन्द्र वरे को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर किया गया। मामले की जांच जारी है। कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास,संजय सुतार,नवनाथ भगत,दीपक सुमदा व सखाराम डोडे की टीम ने भाग लिया।
