हेडलाइंस18 नेटवर्क
सिरोही : जालोर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में मोहनलाल छीपा की हत्या के मामले को लेकर पूरे छीपा समाज मे आक्रोश का माहौल है । इस हत्याकांड को लेकर समाज की विभिन्न संस्था राजस्थान,गुजरात व महाराष्ट्र की छीपा समाज की संस्थाए अपने स्तर पर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए एकजुट हो गई है । आज सिरोही के रामझरोखा मैदान में छीपा समाज का जन सैलाब उमड़ा जो कि एक भव्य रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ।

भारी तादाद में सिरोही जिले के छीपा समाज के पुरुष व महिला समाज के परिवार को न्याय दिलाने हेतु राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन देने के लिए भागीदार बने । नामदेव युवा परिषद के अध्यक्ष भरत डी.छीपा के नेतृव में सिरोही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई ।
बीते एक सितंबर को रामसीन निवासी मोहनलाल छीपा का शव घर मे घुटनो के बल पर लटकाया हुआ मिला,इस घटना पर मौके पर मिले शव व अन्य तथ्यों के आधार पर वह एक पूरे प्लानिंग से की गई हत्या को दर्शाता है ,किसी भी एंगल से इसे आत्महत्या नही बोल सकते ।
पुलिस विभाग इस मामले को गम्भीरता से नही लेकर दबाने की कोशिश में लगी हुई है। इन सभी बातों से सवाल खड़ा होता है कि आखिर पुलिस किसके दबाव में काम कर रही है ?
अन्य जगह भी प्रदर्शन व ज्ञापन दिया गया
इस हत्याकांड को लेकर छीपा समाज एकजुट होकर मोहनलाल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होता नजर आ रहा है । समाज के युवा वर्ग हार मानने को तैयार नही है । न्याय नही मिलने तक वो सड़क पर उतरकर मोहनलाल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए परिवार के साथ खड़े नजर आए । नामदेव छीपा समाज अभी अपने अपने क्षेत्र में ज्ञापन देकर इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहा है जिसमे आहोर में व सूरत में भी ज्ञापन दिया गया ।