Palghar | हिंदी दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ द्वारा बोईसर में विशाल हिंदी कवि सम्मेलन संपन्न

by | Sep 19, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : हिंदी,हिन्दू व हिंदुस्तान का मूल मंत्र लिए सेवाभावी संघ राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ पालघर जिला द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में रविवार को विशाल हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस कवि सम्मेलन में जानेमाने कवि दीपक श्रीवास्तव,संपत उजाला,बशर गोरखपुरी,अवधेश नमन,अमित दुबे,प्रभुनाथ चतुर्वेदी,नवरत्न मिश्र व शुभांकर झा ने देशभक्ति,हिंदी भाषा पर शानदार प्रस्तुति दी,शायर,गीतकार,छंदकार,हास्य व वीर रस के कवियों के इस संगम में कविता के माध्यम से हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया गया । संघ के जिला अध्यक्ष ललित माली द्वारा एक सुंदर कविता के माध्यम से हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए भी पहल की गई ।
राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री गोपाल चौहान ,प्रदेश महासचिव अमित सिंह,प्रदेश महामंत्री प्रवीण व्यास, जिला प्रभारी महिला प्रखंड प्रज्ञा लोकरे, जिला अध्यक्ष तुलसी छीपा,जिला अध्यक्ष ललित माली,संस्था के वरिष्ठ विनोद पोद्दार जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
इस कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया गया स्वागत के बाद हिंदी के प्रचार प्रसार में सहयोगी हिंदी के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें सुनीता अनारसे,लक्ष्मीकांत मिश्रा, हरि ओम शरण मिश्रा जी और रविंद्र जाधव साथ ही पत्रकार जगदीश करोतिया, राम प्रकाश निराला,ओमप्रकाश त्रिवेदी,अजीत सिंह,प्रवीण पाटिल व राजेंद्र छीपा को संघ द्वारा सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ में अतिथि के रूप में अशोक श्रीवास्तव, श्रीपद तलवेकर व विजय वैद्य, जिला प्रभारी मालू भरवाड का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।
संस्था के जिला अध्यक्ष ललित माली और उनकी पूरी टीम द्वारा आए हुए सभी बन्धु-भगिनियो का आभार प्रकट किया गया ।

यह न्यूज जरूर पढे