पालघर | टेम्पो की चपेट में आने से मासूम की मौत

by | Sep 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; पेल्हार पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक 6 वर्षीय मासूम लड़के की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार,मोहम्मद आरिफ (6) नालासोपारा पूर्व निवासी वाकन पाडा स्थित सड़क क्रॉस करते वक्त टेम्पो क्र.एमएच 48-सीबी 6211 ने जोरदार टक्कर मारी,हादसे में मोहम्मद की मौत हो गई ।

यह न्यूज जरूर पढे