पालघर | छत पर मोबाइल से बात करना पड़ा भारी, अचानक हाथ से फिसला मोबाइल….फिर जो हुआ सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

by | Sep 13, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; नालासोपारा में एक युवती का मोबाइल फोन गिरने के बाद जान जोखिम में डालने की घटना सामने आई है। लेकिन समय रहते सहायता मिलने की वजह से युवती बाल-बाल बच गई। हालांकि उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार,इस हादसे में घायल हुई बच्ची का नाम श्रुति पांडे है। जो रविवार शाम को छत पर मोबाइल फोन पर बात कर रही थी।अचानक उनके हाथ से मोबाइल फिसल कर नीचे गिर गया। मोबाइल हथियाने के दौरान श्रुति अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर पड़ी। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बालकनी में लगी लोहे की ग्रिल पर गिरने से वह ग्रिल में बुरी तरह फंस गई । मदद के लिए चिल्लाने के बाद बिल्डिंग के लोगो ने उसे देखा व तुरंत दमकल विभाग को फोन किया, सूचना मिलते ही वसई-विरार दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल के जवानों ने स्प्रेड कटर मशीन की मदद से ग्रिल तोड़ी और बच्ची को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. युवती के हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है ।

यह न्यूज जरूर पढे