पालघर ; घरफोडी करने वाले 3 शातिर लुटेरो को क्राइम ब्रांच 03 विरार युनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने 6 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। तथा 4 अपराधों की गुत्थी सुलझ गयी है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी है।
पुलिस ने बताया पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में घरफोडी की घटनाएं बढ़ी हैं, गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी नक्षत्रधारी राजेंद्र चौव्हाण,कन्हैया राममनोहर यादव और रामरतन रामप्रसाद निशाद को गिरफ्तार किया। इनके पास से टीम ने विभिन्न कंपनियों के 39 स्मार्ट मोबाईल व वारदात को अंजाम देने के लिए रिक्शा कुलमिलाकर 6 48,000 रुपये का माल जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिछले इतिहास की जांच करने के बाद उसके खिलाफ विरार थाने में चोरी के 20 मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल, आगे की जांच पुलिस कर रही है।
